ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। ज्ञानस्थली एकेडमी (अंग्रेजी माध्यम) में अंतर सदनीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज सेंगर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा खेल भावना का संदेश देते हुए किया।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने की प्रेरणा दी।
प्रतियोगिता के पहले मैच में टॉस जीतकर चैलेंजर हाउस ने अचीवर हाउस को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। अचीवर हाउस ने चार विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले चैलेंजर हाउस ने 66 रन बनाए थे।
दूसरे मैच में एडवेंचर हाउस और कैलिबर हाउस के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कैलिबर हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एडवेंचर हाउस को पांच विकेट से पराजित कर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।
मैचों में अंपायर की भूमिका असित जी और अनूप जी ने निभाई, जबकि कमेंट्री की जिम्मेदारी अंग्रेजी विषय के अध्यापक इंद्रदेव जी ने सफलता पूर्वक निभाई। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खेल भावना का परिचय दिया।