ब्रजेश पोरवाल-एडीटर&चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित परिवार ने की प्रधानमंत्री से मांग
इटावा। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित परिवार की बैठक सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कर्मवीर प्रेस पर सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन ने कहा भारत सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने का प्रस्ताव पास हुआ है। देश को आजाद कराने में हमारे पूर्वजो का योगदान और कुर्बानीयो को भुलाया नही जा सकता इसलिये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित परिवारों के लिए अलग से एक कॉलम बनाया जाना आवश्यक है जिसके माध्यम से देश के स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की अलग से गिनती हो सके और सरकार द्रारा सेनानी परिजनों को राष्ट्रीय परिवार का दर्जा मिल सके। उन्होंने कहा सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं यह व्यवस्था लागू कर सेनानी परिवारों को गौरवान्वित करे। उन्होंने सभी सेनानी परिजनों से अपील करते हुये कहा प्रधानमंत्री को सम्बोधित माँग पत्र पोस्टकार्ड के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानी के प्रत्येक परिवार के सभी सदस्य व्यक्तिगत रूप भेजे। माँग करने वालो में सेनानी आश्रित परिवार के जिलाध्यक्ष निर्मल चन्द्र गुप्ता, महामंत्री इक़बाल हाशमी, कोषाध्यक्ष श्यामल दास गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, आनन्द बाबू, अनुराग अग्निहोत्री, योगेन्द्र दीक्षित, ज्योत्सना वर्मा, मोहन स्वरूप चौबे, छाया भदौरिया, सुमन चौहान आदि रहे।