जवारे विसर्जन के दौरान युवक की नहर में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। क्षेत्र के पाली खुर्द गांव में बीते मंगलवार को हुए भागवत कथा के समापन के बाद बुधवार की दोपहर जवारे विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसे में युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। घटना मल्हौसी नहर पुल की है, जहां गांव के लोग धार्मिक परंपरा अनुसार जवारे विसर्जन करने पहुंचे थे। विसर्जन के बाद नहाने के दौरान 28 वर्षीय युवक आलोक सिंह की नहर में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

कथा समापन के बाद विसर्जन का कार्यक्रम

बीते मंगलवार को पाली खुर्द गांव में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा का विधिपूर्वक समापन हुआ। धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मल्हौसी नहर पुल पर जवारे विसर्जन का कार्यक्रम रखा। दोपहर करीब तीन बजे सभी ग्रामीण विसर्जन कर अपने-अपने घरों को लौट गए, लेकिन आलोक सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह अपने दोस्तों के साथ वहीं रुक गया।

नहाते समय हुआ हादसा

जवारे विसर्जन के बाद आलोक दोस्तों के साथ नहर में नहाने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसके दोस्त किनारे पर ही नहाते रहे लेकिन आलोक गहराई की ओर बढ़ गया। दुर्भाग्यवश, आलोक को तैरना नहीं आता था और वह नहर की तेज धार में बह गया। दोस्तों ने उसे डूबते हुए देखा तो शोर मचाया और बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कुछ ही क्षणों में आलोक नहर में समा गया।

गोताखोरों और ग्रामीणों की तीन घंटे की मशक्कत

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचित किया। साम्हों चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में खोजबीन शुरू हुई। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम सात बजे युवक का शव बरामद किया जा सका। शव निकलते ही वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।

गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जैसे ही शव गांव पहुंचा, पूरे पाली खुर्द गांव में कोहराम मच गया। मृतक के माता-पिता, भाई-बहनों और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है। आलोक की मौत ने गांव के हर चेहरे को गमगीन कर दिया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटनाक्रम की पूरी जानकारी जुटा रही है।

मातम में बदल गया धार्मिक आयोजन

जहां एक ओर गांव में भागवत कथा और जवारे विसर्जन जैसे धार्मिक आयोजन के बाद माहौल भक्तिमय था, वहीं इस दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया। एक छोटी सी लापरवाही एक परिवार की खुशियों को हमेशा के लिए लील गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *