जनम जनम का साथ है भाजपा और व्यापारियों का- सरिता भदौरिया-एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर इटावा के सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में व्यापारी समागम

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इटावा: एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर इटावा के सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में व्यापारी समागम की आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने कहा कि एक राष्ट्र और एक चुनाव के मजबूत संविधान से देश की अर्थव्यवस्था ताकतवर बनेगी और भ्रष्टाचार को रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा आए दिन आचार संहिता के कारण शासन और प्रशासन का कार्य बाधित होता है जिसके कारण विकास के कार्य रुकने के साथ-साथ जनता व व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है।

देश की शिक्षा और स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़े और यह व्यवस्था मजबूत हो इसके लिए एक राष्ट्र और एक चुनाव के माध्यम से अपव्यय को रोकना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि जब हम आजादी की लड़ाई में सब लोग एकजुट हुए थे तो एक राष्ट्र और एक चुनाव पर हम बिखरेगी नहीं संगठित होकर मजबूत संविधान से देश को दुनिया के नक्शे में क्रमांक नंबर एक पर खड़ा करेंगे उन्होंने कहा कि आए दिन चुनाव के कारण सुरक्षा बलों का समय जो सुरक्षा में व्यतीत होना चाहिए वह चुनाव में व्यस्त होने से देश की क्षति होती है उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों को शिक्षा का कार्य कर कर बच्चों को मेधावी बनाना है उनका समय ज्यादातर चुनाव और बूथ पर मतदाता सूची को तैयार करने में व्यतीत होता है उन्होंने कहा कि पिछले 52,57,62 और 67 के चुनाव एक साथ होते थे परंतु कांग्रेस की विकृत मां सत्ता के कारण इस क्रम को तोड़ने का कार्य किया गया आतंकवाद और अपराध की जड़ों को खोखला करने के लिए एक राष्ट्र और एक चुनाव की महती आवश्यकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अन्नू गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारी भामाशाहों का में धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि जो आज ताकत के साथ कोविद समिति के प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगाने के लिए इतनी बड़ी संख्या में एकत्र हुए हैं l

कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए कार्यक्रम समन्वयक गोपाल मोहन शर्मा ने कहा की एक राष्ट्र एक चुनाव सुरक्षा शिक्षा और स्वास्थ्य के माध्यम से इसको प्रभावी बनाया जा सकेगाl पूर्व सांसद रघुराज शाक्य ने कहा कि एक राष्ट्र और एक चुनाव के मजबूत संविधान से भारत सामरिक शक्ति में एक कीर्तन स्थापित करेगा l


आयोजित व्यापारी समागम को श्री एमपी सिंह तोमर कार्यक्रम आयोजक, संजू भदोरिया जिला सह समन्वयक,संतोष सिंह चौहान राम शरण गुप्ता ,धर्मेंद्र जैन महेश कुशवाहा , दीपक गुप्ता ए के शर्मा ,लतीफ खान मंसूरी, विवेक गुप्ता, बटेश्वर दयाल प्रजापति वरिष्ठ व्यापारियों ने आयोजित संगोष्ठी को संबोधित किया और इस प्रस्ताव को लिखित हस्ताक्षर कर समर्थन दिया l कार्यक्रम का सफल संचालन ओम रतन कश्यप के द्वारा किया गया l कार्यक्रम के अंत में पहलगाम में गए पर्यटको की नृशंश हत्या को लेकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि प्रकट की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *