छोला छाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही

इटावा/बकेवर: जनपद में डीप्टी सीएम‌ओ यतेन्द्र राजपूत ने झोलाछाप डाक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाते हुऐ तीन डाक्टरों के क्लीनिक सीज किये गये। तो वहीं अभियान के चलते क‌ई क्लीनिक संचालक क्लीनिक का शटर डालकर मौके से फरार हो निकले डीप्टी सीएम‌ओ ने कहा झोलाछाप डाक्टरों के विरुद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
महेवा विकास खंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में छोलाछाप डाक्टरों द्वारा क्लीनिकों को अवैध रुप से चलाये जा रहे क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही का सिलसिला एक बार फिर देखने को मिला ग्रामीण क्षेत्रों में खुले अवैध क्लीनिकों पर डीप्टी सीएम‌ओ यतेन्द्र राजपूत द्वारा टीम के साथ पहुंचकर अहेरीपुर में बंगाली क्लीनिक को सीज किया गया तो वहीं निवाड़ीकला में भी एक क्लीनिक को सीज किया गया। जबकि उझियानी में प्रताप पैलेस में सप्ताह के सोमवार को बैठने वाला डाक्टर भी कार्यवाही के घेरे में आ गये‌। डीप्टी सीएम‌ओ यतेन्द्र राजपूत के पहुंचने से पहले ही उक्त गेस्ट हाउस में बैठने वाला डाक्टर मौके से भाग निकाला जबकि डीप्टी सीएम‌ओ ने उक्त डाक्टर को नोटिस दिया साथ ही मौके पर दवाईयों का स्टोक भी निकला।
वहीं परशुपुरा में एक क्लीनिक को सीज किया गया उक्त डाक्टर से क्लीनिक के प्रपत्र मांग पर उक्त क्लीनिक संचालक प्रपत्र नहीं दिखा पाया था। जिसकों लेकर उक्त क्लीनिक को सीज किया गया। वहीं इस संबंध में डीप्टी सीएम‌ओ यतेन्द्र राजपूत ने बताया कि झोलाछाप डाक्टरों के विरुद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

Bureau Report – Times Of Aryavrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *