ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा।भरथना अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के तत्वावधान में आज दिनांक 25-5-2025 को ग्राहक पंचायत के सम्मानित सदस्य इन्जि हिमांशु गुप्ता के सौजन्य से उनके निज निवास मोहल्ला राजागंज वकेवर रोड भरथना पर राहगीरों को पेठा खिलाकर शीतल जल पिलाया गया तथा पूरे दिन शर्बत वितरण किया गया। जिससे चिलचिलाती धूप में राहगीरों ने शर्बत का आनंद लिया, सभी राहगीरों ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शाखा का इस सराहनीय कदम के लिए जमकर तारीख की।


कार्यक्रम में ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष निशांत पोरवाल एडवोकेट, जिला मीडिया प्रभारी बृजेश पोरवाल ,ग्राहक पंचायत के सम्मानित सदस्य एवं भारत विकास परिषद पांचाल प्रांत के संगठन सचिव डॉ आर एन दुबे, अनिल श्रीवास्तव, सुशांत उपाध्याय,अमित श्रीवास्तव, सुरेश शारदा, जितेन्द्र सिंह कुशवाह मोनू, देवराज माधवानी,अशोक पोरवाल आढ़ती,अमन सौंनी,अनूप दुबे ,ऋषभ पोरवाल, विनीत यादव, दरविन्दर सिंह सहित ग्राहक पंचायत के अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही। क्षेत्रीय लोगों ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा भारत विकास परिषद के सदस्यों ने ग्राहक पंचायत का धन्यवाद किया।