- प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक एक नामांकन, सभी पर निर्विरोध निर्वाचन होना लगभग तय
रविन्द्र सिंह चौहान
महेवा l विकास खंड क्षेत्र महेवा की चार ग्राम पंचायतों में रिक्त हुए ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी इटावा निर्दाशानुसार एवं चुनाव अधिकारी अनुराग गौतम तथा सह चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को नामांकन पत्र प्रत्याशियों से लिए गए नामांकन के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक एक नामांकन आने के चलते सभी पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय है।
विदित हो कि ग्राम पंचायत महेवा में एक ,ग्राम पंचायत नदगवा में एक ,ग्राम पंचायत दिलीपनगर में एक तथा ग्राम पंचायत पीपरीपुरघार में एक पद खाली था जिस पर शनिवार को उपचुनाव के चलते नामांकन दाखिल हुए नामांकन में महेवा ग्राम पंचायत से जितेंद्र तिवारी पुत्र जगदीश नारायन, नदगवा से शकुंतला देवी पत्नी अनिल सिंह ,दिलीपनगर से अभिलाख सिंह पुत्र रामनाथ एवं पीपरीपुरघार से रामपूत पुत्र कामताप्रसाद का नामांकन दाखिल हुआ जिसे आर ओ व ए आर ओ ने लिया इस दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट के तौर पर नायब तहसीलदार भरथना विपिन कुमार मिश्रा ,सहयोगी के रूप में सहायक विकास अधिकारी पंचायत महेवा इंद्रपाल सिंह भदौरिया मौजूद रहे।
वहीं सह चुनावअधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि सोमवार दस फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी ।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था में चौकी प्रभारी महेवा के पी सिंह तथा चौकी प्रभारी बराउख विपिन कुमार पाल पुलिस फोर्स सहित मौजूद रहे वहीं नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के साथ ग्राम प्रधान महेवा कुमुद सिंह ,ग्राम पंचायत सदस्य राजेश दुबे ,ग्राम प्रधान नदगवा मनोज कुमार यादव ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पीपरीपुरघार रामकृष्ण राजपूत ,ग्राम प्रधान दिलीपनगर विनीता निषाद ,मुन्ना सिंह निषाद ग्राम सचिव महेवा सौरभ ,ग्राम सचिव दिलीपनगर विजयरत्न,ग्राम सचिव नदगवा रवि कुमार शंखवार सहित सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय के मनोज कुमार दुबे ,राजकुमार आदि मौजूद रहे।