ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। थाना क्षेत्र में गुरूवार की शाम चार बजे अद्धा मंदिर के समीप गेहूं के अवशेष में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के खेतों में फैल गई। खेतों में पड़े कूड़े के ढेर भी आग की चपेट में आ गए। घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
गिरधारीपुरा निवासी पप्पू चौबे पुत्र जगत नारायण ने बताया कि उनके लगभग 40 बीघा खेत में गेहूं के अवशेष और कूड़े में भीषण आग लग गई, जिससे भारी नुकसान हुआ है। खेतों से उठता काले धुएं का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से भी नजर आया।
स्थानीय किसानों ने कड़ी मशक्कत कर पानी डालकर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आग लगने से लगभग एक सैकड़ा बीघा खेत प्रभावित हुए जिनमे आग धधक गयी. खेतों में राख के ढेर ही ढेर नजर आये।