गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाओं से व्यापारियों की संपत्ति की रक्षा के लिए प्रशासन उचित कदम उठाए

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931


इटावा आज उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की शहर इकाई की एक बैठक शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा के प्रतिष्ठान पुरबिया टोला तलैया मैदान पर हुई, जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की कि भीषण गर्मी में अग्निकांड की घटनाओं को देखते हुए पुख्ता कदम उठाए जाएं
जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल ने कहा की अग्निशमन कानून को सरल बनाया जाए जिससे व्यापारी उसे आसानी से उसकी noc ले सके, साथ हीनगर में बंद पड़े पानी के हाइड्रेट पॉइंट को चालू किये जाएं,मांग की. शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने कहा कि आए दिन विद्युत विभाग की कम और हाई वोल्टेज की समस्या से शॉर्ट सर्किट होना आम बात हो गई है, इसके लिए विधुत विभाग पूर्णतः दोषी है, जिससे सबसे अधिक आगजनी जैसी घटनाये होती है और फायर ब्रिगेड विभाग आग बुझाने का पैसा व्यापारियों से लेता है, एक तरफ व्यापारी का नुक़सान भी होता है और उसे हजारों रूपए अग्निशमन विभाग को भी देने पड़ते हैं, जिला महामंत्री रिषी पोरवाल ने कहा कि व्यापारियों को भी अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर अग्नि बुझाने हेतु उचित प्रयास करने चाहिए, जिससे शुरुआत में हीं आगजनी पर नियंत्रण हो सके.
बैठक में उद्योग मंच के जिलाध्यक्ष अध्य्क्ष भारतेन्द्र भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष सरदार मनदीप सिंह, युवा जिला महासचिव अजीत कुमार, महिला जिला अध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, शहर उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, अजीत भदौरिया, महिला लाइन पार अध्यक्ष ममता दुबे, महिला जिला संगठन मंत्री वंदना वर्मा,गौरव मिश्रा, जिला सचिव सैय्यद लकी, शहर कोषाध्यक्ष गौस मुहम्मद आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे मीटिंग का संचालन शहर महासचिव अवनीश वर्मा ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *