भाई ही बना अपनी बहन और भांजी की जान का प्यासा
आशुतोष बाजपेई/गौरव भदौरिया
इटावा में प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर एक भाई ने ही अपनी बहन और भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी । जब ताबड़तोड़ गोलियां चली तो उसकी आवाज सुनकर जब परिजन कमरे तक पहुंचे तो चारों तरफ खून ही खून देखकर भौचक्के रह गए……

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत गुप्ता पेट्रोल पंप के पास महेरा चुंगी क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद में रिटायर्ड CMO के लड़के ने अपनी बहन और उसकी 3 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग की ताबड़तोड़ आवाज सुनकर परिजन जब कमरे में पहुंचे तो फर्श पर चारों ओर खून पड़ा था और खून से लथपथ मां-बेटी का शव पड़ा हुआ था । वहीं आरोपी भाई वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।जानकारी के अनुसार 40 साल की ज्योति पिछले तीन साल से अपनी 3 साल की बेटी के साथ अपने पिता के घर में रह रही थी। पिता ने मकान और लगभग 20 बीघा जमीन बेटी ज्योति के नाम कर दी थी, जिससे भाई हर्षवर्धन बहुत ही नाराज था। जिसको लेकर अपने घर में वो झगड़ता रहता था ,इसी मामले में उसने आज एक सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया। और अपनी बहन और भांजी को मौत के घाट उतार दिया ।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा वहीं फारेंसिक टीम जांच-पड़ताल में जुटी ।क्या कुछ कहा इटावा SSP संजय कुमार वर्मा ने….