ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा आज कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया,खाई सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार शुक्ला ने पिछले तीन महीनों में किये गये सैम्पलिंग आदि का ब्यौरा दिया उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा कालेज मैस मिड-डे मील आंगन बाड़ी आदि में भी जांच की जा रही है।अपर जिलाधिकारी ने होटल रेस्टोरेंट की चैंकिंग के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि जिला पूर्ति विभाग से कोर्डिनेट कर राशन दुकानों,रक्त केन्द्रो की भी जांच की जाये, तथा ज्यादा से ज्यादा खाघ विक्रेताओं के लाइसेंस व्यापार मंडल के सहयोग से कैंप लगाकर बनाये जायें। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने मांग की कि गर्मी के मौसम को देखते हुए खुले बिक रहे गन्ने के जूस, आदि पर भी कार्रवाई करें।मीटिंग में बआं माप अधिकारी नरेश चन्द्र,उघोग अधिकारी सुधीर कुमार व्यापारी नेता भारतेंदु भारद्वाज, शहंशाह वारसी, हरिशंकर पटेल,सिंकदर वारसी आदि उपस्थित रहे।
–