मिलावट करने वालों की नहीं है खैर, मिलावट करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खाघ विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही से नगर में हडकम्प मच गया. आगामी होली के पर्व पर खाघ विभाग की टीम निरंतर मिलावटी खाघ पादर्थों के विरुद्ध अभियान चला रही है. नगर की जनता को मिलावट के जहर से बचाने के लिए खाघ विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की जिसमे कुल छह जगहों से रंगीन कचरी व मिठाइयों के नमूने भरे गए. साथ ही 120 क्विंटल कचरी को भी सीज किया गया. खाघ विभाग की कार्यवाही होती देख नगर के तमाम दुकानदारों में हडकम्प मचा रहा.
सहायक आयुक्त खाघ सतीश शुक्ला व मुख्य खाघ सुरक्षा अधिकारी ने नगर में छह जगहों से नमूने भरे जिनमे मकसूदपुरा की स्टार ट्रेडिंग कंपनी से एक कचरी का नमूना, आजाद रोड स्थित राधे राधे स्वीट्स से रसमलाई व गुझिया के नमूने. मोना स्वीट्स से बेसन के लड्डू का नमूना, वंशी स्वीट्स हाउस से बूंदी के लड्डू का नमूना तथा बालूगंज स्थित मोनू कुमार के यहाँ से रंगीन कचरी का नमूना भरा गया. साथ ही 120 किलोग्राम कचरी भी सीज की गयी.
इस दौरान सहायक आयुक्त खाघ ने जानकारी देते हुए बताया कि मिलावटी खाघ पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ खाघ विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी है. त्यौहारों पर खाघ पदार्थ में मिलावट करने वाले लोग सक्रीय हो जाते है. और अधिक पैसे कमाने के लालच में भोली भाली जनता को मिलावटी खाघ सामग्री बेचते है जिससे लोग मिलावटी खाघ पदार्थ खाकर बीमार हो जाते है. मिलावटी खाघ पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाइ जाएगी.
Bureau Report – Times Of Aryavart