सुबह के समय लगी थी आग ,दमकल कर्मियों की सूझ बूझ के चलते आग पर पाया गया काबू
ब्रजेश पोरवाल, एडिटर & चीफ टाइम्स ऑफ़ आर्यावर्त
भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गाँव निनावा में कूड़े के ढेरों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. देखते ही देखती आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसमान में काले धुएं का गुब्बार दिखाई देने लगा. आग लगी देख ग्रामीणों में हडकम्प मच गया. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गयी. मौके पर पहुंची दमकल टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग छह बजे गाँव निनावा में नगर पालिका द्वारा बनाए गए एमआरऍफ़ सेंटर में कूड़े के ढेरों में अचानक आग धधक गयी. आग की लपटें देख ग्रामीणों द्वारा दमकल टीम को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही आनन फानन में पहुंची दमकल टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.