काव्यचेतना ओपन माइक शो श्रृंखला का पांचवा आयोजन जीसी जीनियस स्कूल में संपन्न हुआ

ब्रजेश पोरवाल-एडिटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त


इटावा, काव्यचेतना के तत्वावधान में ओपन माइक शो का आयोजन जीसी जीनियस पब्लिक स्कूल में किया गया । इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट व अश्विनी कुमार मिश्रा प्रोफेसर जनता कॉलेज बकेवर ने किया। दोनों ही अतिथियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से युवाओं में जोश भरा । अश्वनी मिश्रा ने कहा कि काव्य चेतना जैसे मंचों की समाज को जरुरत है। सामाजिक चेतना में साहित्य और कविता की एक अपनी अलग भूमिका रहती है l

डॉ. सुशील सम्राट ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में बच्चों और युवाओं में रुचि पैदा करने का काम काव्य चेतना द्वारा किया जा रहा है जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है l कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति में नेताजी लपेटे के फेम कवि अवनीश त्रिपाठी रहे।

अवनीश त्रिपाठी ने कहा कि काव्य चेतना एक ऐसा मंच है जो नवांकुर कवियों और वक्ताओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है । इस कार्यक्रम में प्रशांत तिवारी, विकास चौहान, प्रतीक्षा चौधरी, निहारिका भदौरिया, अंशिका पाल, योगेन्द्र पाल नंदन, हर्ष शर्मा और प्रिन्स यादव ने कार्यक्रम में कविताओं के साथ श्रोताओं की वाहवाही बटोरी । कार्यक्रम का संचालन प्रशांत तिवारी ने किया । यह काव्यचेतना की ओपन माइक श्रृंखला का पांचवां कार्यक्रम था जिसमें अनिका, अविका, शानवी, आरुष और आरव जैसे प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी कविताओं और प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में बच्चों को उपहार देकर कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम के समापन पर ओपन माइक शो श्रृंखला के संयोजक प्रशांत तिवारी एवं हर्ष शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से जीसी जीनियस पब्लिक स्कूल परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *