कई गांवों में खेतों व घर में लगी आग, दमकल कर्मियों के छूटे पसीने

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना: तहसील क्षेत्र के तीन अलग अलग गाँवों में खेत तथा घर में आग लगने से हडकम्प मच गया. कई किसानों के गेहूं जलकर ख़ाक हुए तो कई किसानों के खेत में पड़े भूसे में भीषण आग लगी. वहीँ एक गावं में घर में आग लगने से काफी नुकसान हुआ. कई बीघा गेहूं तथा कई बीघा भूसे में आग लगने की घटना से किसानों का काफी नुकसान हुआ है. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.

थाना क्षेत्र के गाँव नगला डरु में बीते बुधवार की दोपहर खेतों मे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. खेतों में पड़े गेहूं व भूसे में आग लगने के बाद काले धुएं के गुब्बार के साथ आग की तेज लपटें देख किसानों में हडकम्प मच गया. आग लगने की घटना से नगला डरु गाँव के राजेंद्र सिंह तथा सरला तिवारी के खेतों में खड़ी फसल में आग लग गयी. जिसमे लगभग साढ़े पांच बीघा गेहूं की फसल नष्ट हुई. तथा ऋषि, सुगर सिंह, मुंशी लाल, कांशी राम, रनवीर,उमेश चन्द्र, रामौतार, कौशलेन्द्र, विश्राम सिंह के खेतों में पड़े भूसे में आग लगने से कई कुंतल भूसा जलकर ख़ाक ख़ाक हो गया.

वहीँ ऊमरसेडा ग्राम पंचायत के नगला बाग़ में भी अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी. जिसमे मोहर श्री पत्नी जगपाल सिंह के 2 बीघा गेहूं के खेतों में गेहूं के गट्ठे धूं धूं कर जल उठे. साथ ही गाँव के किसान अखिलेश, रामौतार, राधे श्याम, उदयवीर, रघुराज, दशरथ, श्याम सिंह के खेतों में पड़े भूसे में आग लगी जिससे किसानों का भूसा जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

देर शाम करीब पांच तहसील क्षेत्र के गाँव पिलखना में शेर शिंह पुत्र राम सेवक के घर में खुली डेयरी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी. आग लगने से घर में रखा बारह कुंतल गेहूं पांच कुंतल सरसों समेत डेयरी का सामान जलकर ख़ाक हो गया. घर से आग की लपटें निकलती देख ग्रामीणों में हडकम्प मच गया. ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस तथा दमकल टीम को घटना की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस तथा दमकल टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *