देर रात हुयी आमने सामने की भिडंत में कार चालक और बाइक चालक की हुयी मौत
भरथना: थाना क्षेत्र के समथर बम्बा पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की रात्रि करीब 01 बजे ओमनी कार और बाइक में जोरदार भिडंत हो गई। भिंडत होने के बाद ओमनी कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. भिडंत के बाद ओमनी कार चालक और बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भरथना ले जाया गया जहां डॉक्टर ने कार चालक और बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया. वहीँ बाइक पर सवार एक युवक की हालात गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार ओमनी सवार लोग भरथना क्षेत्र के घमुरिया गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह शनिवार की देर रात ऊसराहार अपने घर वापस जा रहे थे. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से भिडंत हो गई, बाइक पर दो युवक सवार थे जो की टक्कर होने के बाद सड़क पर गिर पड़े । टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि ओमनी कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया ।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां डॉक्टर ने कार चालक आकाश पुत्र सुरेश चन्द्र उम्र 27, निवासी ऊसराहार तथा बाइक चालक तरुण पुत्र मनीष उम्र (28) निवासी दिउरिया अछल्दा को मृत घोषित कर दिया , वही बाइक पर सवार हरिओम पुत्र मुकेश उम्र (26) निवासी अछल्दा औरैया को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते शनिवार की देर रात ओमनी कार और बाइक में भिडंत हुयी है. जिनमे बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल है तथा कार चालक और एक बाइक सवार की मौत की सूचना है. शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तथा घायल का उपजार जारी है.
वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेज दिया है, इस दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।
Report By – Ashutosh Bajpai Etawah / Nitin Dixit Etawah