ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: पशु बाजार से भैंस बेचकर आ रहे व्यक्ति से जेब कतरों ने अस्सी हजार रुपये पार किये. पीड़ित ने ऑटो चालक व उसके भाई पर जेब काटने का आरोप लगाया. थाना क्षेत्र के गाँव नगला डडीयन के हाकिम सिंह पुत्र वंश लाल ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं गुरूवार को अपने पुत्रों टिंकल व सोहित के साथ परशुपुरा के पशु मेला में अपनी भैंस बेचने गया था. जिसमे मेरी भैंस अस्सी हजार रूपए की बिकी रूपए लेकर परशुपुरा से बकेवर पहुंचे तो करीब दिन में करीब सवा ग्यारह बजे एक ऑटो में बकेवर से बुक करके अपने घर आ रहे थे जैसे ही ऑटो पागल बाबा मंदिर के समीप पहुंचा तो चालक व उसके भाई ने मेरी जेब काटकर जेब में रखे अस्सी हजार रूपए चुरा लिए और चालक ने अपने भाई को भगा दिया. जब मैंने उससे पूछा कि अपने भाई को क्यों भगा दिया मेरे पैसे वापस करो इसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगा और उसने अपनी माँ बहन को भी बुला लिया तथा हम लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की. जिससे मुझे व मेरे बेटे टिंकल को चोटें आई है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
फोटो – कोतवाली में कटी जेब दिखाता पीड़ित