ऐसा डांस की फूट गई गुल्लक बच्चों का डांस देख रह जाओगे भौचक्के

"ले लाया लहंगा गुल्लक फोड के" नृत्य पर नन्हें बच्चों ने मचाया धमाल
भरथना,इटावा। ‘‘ले लाया लहंगा गुल्लक फोड के‘‘ गाने पर आकर्षक वेशभूषा में सजी नन्हीं-मुन्हीं बालिकाओं ने जमकर नृत्य किया। अपनी थिरकती अदाकारी की प्रस्तुती से बच्चों ने उपस्थितजनों का दिल जीत लिया। देश के 78वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर पेरामाउण्ट थियोसोफिकल स्कूल के तत्वाधान् में सिन्धी कालोनी स्थित पंचवटी में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति गीत सहित सांस्कृतिक, सामाजिक मंचन किये। इससे पहले प्रबन्धक नीरजा पाण्डेय ने महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर तिरंगा फहराया। इस मौके पर प्रधानाचार्य राखी मिश्रा,प्रतिभा त्रिपाठी, प्रवीन शुक्ला,सुमन राजावत,अनन्या गुप्ता, नेहा,राधा,तनु वर्मा सहित समस्त शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

वहीं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन पर ध्वजारोहण किया गया तथा समाजसेवी आविद अली के द्वारा अपने साथियों के साथ शहीद पार्क पर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व ध्वज फहराया गया।

इसी क्रम में समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने विश्वनाथ मैरिज होम में ध्वजारोहण के साथ महिला पदाधिकारियों ने पौधरोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *