ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फटने से यातायात हुआ प्रभावित

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के ओवरब्रिज पर सोमवार की दोपहर क्षमता से अधिक ईंट लादे हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फट गया. जिस कारण पूरे दिन रहीगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. देर शाम तक बड़े वाहन ओवेरब्रिज पर ही खड़े रहे. ट्रैक्टर चालक द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए टायर को बदला गया. जिसके बाद शाम लगभग छह बजे यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर ईंटें लादकर दोपहर की समय ओवेरब्रिज होते हुए जा रहा था. तभी ओवेरब्रिज पर पहुँचते ही ट्रॉली का टायर तेज धमाके के साथ फट गया. धमाके की आवाज सुन स्थानीय निवासियों में हडकम्प मच गया. तथा उक्त ट्रैक्टर के आस पास से गुजर रहे वाहन चालकों के वाहनों की रफ़्तार भी थम गयी. टायर फटने के बाद ट्रैक्टर चालक ने सूझ बूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर को रोका और बड़ा हादसा होने से बचा लिया.

ओवेरब्रिज पर टायर फटने की वजह से तमाम वाहनों को काफी देर तक बीच रास्ते में ही खड़ा होना पड़े जिसके चलते मार्ग पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दर्जनों की संख्या में भारी वाहन शाम तक ओवेरब्रिज पर ही फसे रहे. इसी बीच तमाम वाहन स्वामी ट्रैक्टर चालक से बहस करते हुए भी नजर आये. देर शाम तक कड़ी मशक्कत करने के बाद ट्रैक्टर चालक द्वारा टायर लगाकर ट्रैक्टर को ले जाया गया. जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से बहाल हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *