यमुना तट पर चला स्वच्छता अभियान
ब्रजेश पोरवाल-एडीटर&चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा । आज नगरपालिका परिषद इटावा स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित, हरीशंकर पटेल एवं करनपुरा वार्ड करके सभासद प्रतिनिधि जीत दुबे की अगुवाई में यमुना नदी के हनुमान घाट पर व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।नगरपालिका कर्मचारियों की टीम नें नदी तट पर पड़ी गंदगी को साफ किया।ब्रांड एंबेसडर ने बताया कि यमुना के घाटों को प्राथमिकता के आधार पर साफ कराया जायेगा, नगरवासियों से निवेदन है नदी को साफ रखने मे सहयोग करें और कूड़ा कचरा यहां न डालें।सभासद प्रतिनिधि जीत दुबे ने बताया कि सुनवारा के पास के दीवार टूटने से नदी इटावा के घाटों को छोड़ गयी है,शासन से मांग की जायेगी इसे दुबारा बनाया जाये ताकि यमुना पुराने स्वरूप में शहर के घाटों से बहे।