ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ़ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा जनपद में एक बार फिर से लोधी समाज को एकत्रित कर आने वाले 2027 की दमदारी के साथ तैयारी में जुटी समाजबादी पार्टी
इटावा जनपद लोधी समाज का बाहुल्य गढ़ माना जाता है समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा आज सचिन लोधी को भरथना विधानसभा 201से विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया गया इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गढ़ मौजूद रहे सचिन लोधी जमीनी युवा नेता में अपनी पहचान रखते है जो जनता के बीच एक लोकप्रिय भी कहे जाते है वही सचिन लोधी ने सभी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया और जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसे हम पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे सचिन लोधी को जिम्मेदारी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मानी जा रही है आने वाले 2027 के चुनाव में काफी मजबूती मिलेगी।