ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
घर से बिना बताए निकला था शिवपाल, भरथना स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
भरथना भरथना रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई जब दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक की डाउन लाइन पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना रात लगभग सवा आठ बजे पोल संख्या 1136/16 के पास हुई, जब हावड़ा दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12302) की चपेट में आने से युवक की मौत हुई। हादसे के बाद ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया और घटनास्थल पर हड़कम्प मच गया।
सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव की स्थिति अत्यंत क्षत-विक्षत थी। घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर एक बैग भी बरामद हुआ, जिससे युवक की पहचान की जा सकी।
देर रात जीआरपी चौकी पहुंचे मृतक के पिता शिवकुमार ने शव की पहचान अपने इकलौते पुत्र शिवपाल (25 वर्ष), निवासी नगला भिखारीदास थाना समथर, के रूप में की। पिता ने बताया कि शिवपाल सोमवार की शाम बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। देर रात इस हृदयविदारक खबर ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया।
घटना के कारण राजधानी एक्सप्रेस को लगभग दस मिनट तक घटनास्थल पर रोका गया। बाद में जीआरपी द्वारा शव हटवाए जाने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस दौरान तेजस एक्सप्रेस समेत अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को भी धीमी गति से निकाला गया।मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।इस हदय विदारक घटना से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।