आलम पनाह सैय्यद हाजी वारिस अली साह रहमतुल्लाह अलैह के कुल के साथ उर्श संपन्न हुआ

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना(इटावा)इटावा रोड हज़रात बाबा अल्तमश शाह शेहराई (ककराई बाले सैय्यद बाबा) पर दो दिवसीय 53 वे सालाना उर्श के मोके पर शनिवार की रात में जायरीनो का हुजूम उमड़ा। आलम पनाह सैय्यद हाजी वारिस अली साह रहमतुल्लाह अलैह के कुल के साथ उर्श संपन्न हुआ। वही कुल की फातिहा में बहार से आये हजारोअक़ीदतमन्दो ने सामिल होकर मन्नतें मांगी।कुल शरीफ के बाद तबर्रुक प्रसाद बाँटा गया। उर्श की शुरुआत दिन शुक्रवार(जुमा) बाद नमाजे इशां के बाद ईद मिलदुन्नवि के साथ हुई वही सनिवार रात्रि 10 बजे महफिले शमा की शुरुआत हुई।जिसमे बहार से आये चांद अनवर कब्बाल कानपुर देहात यू.पी.इसके साथ ही
इंटरनेशनल कब्बाल असलम, अकरम वारसी कब्बाल मुरादाबाद यू.पी.द्वारा हाजी वारिस अली शाह रहमतुल्लाह की शान में कलाम पेश किये तो अक़ीदतमन्द झूम उठे वही क़ार्यक्रम सनिवार सुबह चार बजे बंद हुआ हज़रात आलम पनाह हाजी वारिस अलीशाह रहमततुल्लाह का कुल 4:13 पर पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *