आर्थिक स्तर पर अब करेंगे प्रहार तुर्किये की ज्वेलरी का बहिष्कार : आकाशदीप

ब्रजेश पोरवाल पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इब्जा ने जारी की एडवाइजरी, सर्राफ नही बेचे तुर्किया ज्वैलरी

इटावा। भारत-पाक तनाव पर भले ही इस समय बर्फ पड़ गई है, लेकिन पिछले दिनों जो कुछ घटनाक्रम हुआ, उसे लेकर देश के लोगों में गुस्सा है, जिन्होंने दुश्मन देश पाकिस्तान का समर्थन किया। राष्ट्रप्रेम में डूबे देशवासी ऐसे लोगों को अपने ढंग से सबक सिखाने के मूड में हैं। देश प्रेमी लोगों की नजर इस समय तुर्किये पर टेढ़ी हो गई है। तुर्किये ने इस तनाव के बीच पाकिस्तान का समर्थन किया था। इसके कारण इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन(इब्जा) ने तुर्किये की ज्वेलरी के बहिष्कार का निर्णय लिया है। ज्वेलरी कारोबारियों ने कहा है कि भारत का विरोध कर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्किये की ज्वेलरी न तो वह खरीदेंगे और न ही अपने शोरूम में रखेंगे।

जिला सचिव राजीव चन्देल
तुर्किये ज्वेलरी न रखने की अपील करते हुये इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसियेशन (इब्जा) इमरजेंसी कमेटी के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन एवं जिला सचिव राजीव चन्देल ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व द्वारा तुर्किये की ज्वेलरी का बहिष्कार करने की अपील की गई है और कहा है कि किसी भी तरह की तुर्किये की ज्वेलरी को अपने स्टॉक में न रखें और उनके बने हुए कोई भी उत्पाद अपने शोरूम या दुकान में ना बेचें, क्योंकि यह देश हमारे विपरीत चल रहा है। हम ऐसे देश को कैसे मजबूती प्रदान कर सकते हैं, उसकी इकोनॉमी को कैसे मजबूद कर सकते हैं, जो देश हमारे देश के खिलाफ हो और यहां से जो रेवेन्यू उसको प्राप्त हो उसका उपयोग वह हमारे देश के खिलाफ ही करे। इटावा में तुर्की ज्वेलरी की ठीकठाक डिमांड है। यहां करीब 10 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की तुर्की ज्वेलरी खरीदी जाती है। इसका कारण यह ज्वेलरी बेहद हल्की और डिजाइनदार होती है। हल्की, आकर्षक और अच्छी डिजायन होने के कारण इसे पसंद किया जाता है। इटावा में ज्वेलरी करीब 200 दुकान हैं। तुर्किये द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने पर ज्वेलरी कारोबारियों में तुर्किये के प्रति गुस्सा बढ़ गया। उनका कहना है कि जो देश हमारे देश के विरोधियों से मिला हो, उसके साथ हम व्यापार नहीं कर सकते। हमारा पैसा वह आतंकियों को दे रहा है, इसलिए हम उससे ज्वेलरी नहीं खरीदेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *