ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत झिन्दुआ पुल के समीप एक बाइक की सामने से आ रही कार से जोरदार भिडंत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. टक्कर लगने के बाद बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को निजी वाहन की मदद से आनन फानन में सैफई पीजीआई ले जाया गया. सैफई पीजीआई में घायल ने दम तोड़ दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल कुमार पुत्र महेश बाबु उम्र 26 वर्ष निवासी रेलवे कॉलोनी इटावा जो कि भरथना के एक हॉस्पिटल में कार्यरत था. गुरूवार की देर रात करीब नौ बजे अपनी पैशन प्रो बाइक पर सवार होकर इटावा जा रहा था. तभी झिन्दुआ पुल के समीप सामने से आ रही एक कार से जोरदार भिंडत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये तथा कार के आगे का दाहिना हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर लगने के बाद राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे निजी वाहन से सैफई पीजीआई ले जाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित का दिया. साथ ही दुर्घटना का शिकार हुयी बाइक व कार को थाना पुलिस अपने साथ थाने ले गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में चीखपुकार के साथ कोहराम मच गया. मृतक राहुल की डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी रचना बेसुध हो गयी. उक्त हदय विदारक घटना से मृतक के माता पिता तथा पत्नी समेत छोटे भाई आदर्श तथा तीन बहनों प्रियंका, ज्योति तथा खुशबू समेत तमाम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.