आमने सामने की टक्कर में एक की हुयी मौत

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की देर शाम एक मोटरसाइकिल और स्कूटी में आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर लगने के के बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम फूलपुर करवा निवासी 22 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र सत्यनारायण शनिवार की देर शाम लगभग सात बजे इटावा से अपने घर गाँव फूलपुर करवा जा रहा था तभी नगला भारा की पुलिया पर पहुँचते ही सामने से आ रही तेज रफ़्तार स्कूटी ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक सवार राजेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार के साथ हडकम्प मच गया. मृतक राजेश खाटू श्याम में रहकर एक प्राइवेट नौकरी करता था. जो कि चार दिन पूर्व ही अपने घर आया हुआ था. शनिवार की देर शाम इटावा से वापस अपने गाँव आ रहा था तभी दुखद हादसे का शिकार हो गया. मृतक अपने पीछे अपने माता पिता तथा दो भाइयों को रोता बिलखता छोड़ गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *