आधी रात को चारपाई से महिला को बांधा, फिर गला रेतकर की हत्या , हत्या इतनी दर्दनाक की क्षेत्र में फैली सनसनी
https://fb.watch/nDEtNITVL0/?mibextid=RUbZ1f
उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के कासगंज ( Kasganj District ) जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां घर में चारपाई पर सो रही महिला को रस्सी से बांधकर गला रेतकर दर्दनाक हत्या कर दी गई पति की सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी डाँग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट की टीम हत्यारों की तलाश में जुटी हुई हैं। वहीं पति की तहरीर पर इलाका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर एक नामजद सहित तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
वारदात की पूरी घटना सहावर ( Sahavar Polish Station ) थाना क्षेत्र के कस्बा की बड़ी जामा मस्जिद के निकट की है। जहां मुरादमियां बुधवार की रात्रि में अपनी पत्नी के साथ घर पर रह रहा थी। रात्रि के तकरीबन 11 बजे के वक्त कुछ लोग घर में घुस आये और उसकी पत्नी को सोते समय चारपाई पर रस्सी से बांध लिया और उसकी गला रेतकर हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गये। पति की सूचना पर इलाका पुलिस के साथ एसपी सौरभ दीक्षित ( Saurabh Dixit SP ) सीओ राजू निषाद डाँग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। जहां साक्ष्य का संकलन कर शव को पोषण के लिए भेज दिया है। एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि एक महिला की हत्या कर दी गई है, पति की तहरीर पर एक नामजद सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जायेगा।