आतंकियों द्वारा पर्यटक ग्रुप में किये गये हमले की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों को दी गई शोक-श्रद्धांजलि

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना- हाल ही में 22 अप्रैल, 2025 दिन मंगलवार को लगभग 06 आतंकियों द्वारा जम्मू-काश्मीर के अनंतनाग जिले के अंतर्गत पहलगाम से लगभग 06 कि.मी. दूर स्थित पर्यटक स्थल बैसरन घाटी में दोपहर 02:45 के करीब 45 लोगों के एक भारतीय सैलानी गुट को टारगेट करते हुए अपनी गोलियों का निशाना बनाकर लगभग 28 से अधिक सैलानियों को नृशंसतापूर्ण मार दिया गया, व अचानक हुए इस हमले में अन्य सभी गुट के लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। आतंकियों के द्वारा किये गये इस कायराना हमले से जहाँ पूरे देश में रोष व्याप्त है.

वहीं एडवोकेट निशांत पोरवाल एवं देवाशीष के अगुवाई में नगर के मोहल्ला बालूगंज स्थित शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में सभी सम्मानीयो द्वारा हमले के शिकार हुए मृतकों के लिये मोमबत्ती जलाकर दो मिनट के मौन के साथ शोक श्रद्धांजलि अर्पित गई। सभी के द्वारा उक्त कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन को आतंकियों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही के लिए कदम उठाए जाने की माँग रखते हुए आगाह किया गया, जिससे की आगामी समय में पुनः भारतीयों को अपने ही देश में अपनी ही संस्कृति और प्राकृतिक धरोहरों की यात्रा के समय कहीं आने-जाने पर ऐसी निर्ममतापूर्ण आतंकी हमलों से निर्मित निन्दनीय हालातों का सामना न करना पड़े।

इस दुखद अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश मंत्री विवेक पोरवाल, जिला प्रभारी रवि पोरवाल (छुन्नी), जिला उपाध्यक्ष बृजेश पोरवाल, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष प्रदीप पोरवाल (रज्जन) एडवोकेट निशांत पोरवाल (जिलाध्यक्ष ग्राहक पंचायत),नगर भाजपा कोषाध्यक्ष देवाशीष चौहान, अमित श्रीवास्तव, रजत गुप्ता, अमन सोनी, सुशील पोरवाल (नानू बाबा) आदि अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *