आचार्य श्री से आशीर्वाद लेते उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी व जैन समाज अध्यक्ष

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

महामृत्युंजय तीर्थ पर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन

मरसलगंज गौरव आचार्य श्री सौभाग्य सागर महाराज जी के मुखबिंद से बोली गई शांतिधारा

सदर विधायक सरिता भदौरिया जैन समाज अध्यक्ष संजू जैन ने किया मंच का उद्घाटन


इटावा-शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित श्री दिगंबर जैन महामृत्युंजय तीर्थ ग्राम उदी पर श्री नेमिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एंव विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन चल रहा है।
मरसलगंज गौरव आचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर महाराज जी के मंगल सानिध्य स्थविर संत श्री 108 सुरत्न सागर महाराज जी के मंगल निर्देशन प्रतिष्ठाचार्य पंडित सतीश जैन सरल दिल्ली वालो के सांनिध्य मे हो रहा है
ज्ञान कल्याणक के दिन प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक व केसर के जल से शांति धारा आचार्य श्री के मुखबिंद से बोली गई जाप अनुष्ठान नित्य पूजन विधान संगीत के साथ आयोजन किया गया। इसके उपरांत आचार्य श्री के फोटो का चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन आचार्य के चरणों का केसर के जल से प्रछालन शास्त्र भेट कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा किये गए आचार्य श्री के मंगल प्रवचन किये इसी बीच सदर विधायक सरिता भदौरिया पूर्व सांसद रघुराज शाक्य एम पी सिंह तोमर समाजसेवी रामशरण गुप्ता उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह चौहान वरिष्ठ महामंत्री हरि गोपाल शुक्ला शहर अध्यक्ष ओमरतन कश्यप महिला जिला अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा कोषाध्यक्ष दीप चंद्र जैन पहुंचे आचार्य श्री चरणों मे नरियल चढाकर आशीर्वाद प्राप्त किया मंच का उद्घाटन विधायक सरिता भदौरिया जैन समाज अध्यक्ष संजू जैन समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया जैन समाज अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार ने प्रतीक चिंह तिलक लगाकर सम्मान किया गया गए सांयकाल श्रीजी व आचार्य श्री की मंगल आरती भक्ति नृत्य के साथ की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली फिरोजाबाद भिंड जसंवतनगर इटावा आदि स्थानो श्रृद्धालु मौजूद रहे मंदिर ट्रस्ट के डा धीरेंद्र जैन अनुराग जैन हीरालाल जैन आशोक जैन पीपरी वाले महेश जैन महावीर जैन विनय जैन व सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *