आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर,1 किलोमीटर तक बाइक को घसीटा

बाइक सवार उछलकर गिरा दूर

रिपोर्ट : गौरव सिंह भदौरिया

इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर पिलखर नहर पुल पर रविवार शाम करीब 7:30 बजे बाइक से जा रहे युवक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार की मौके से उछल कर दूर जा गिरा ।दरअसल अपने काम से लौट रहे बाइक सवार शिवपाल पुत्र नवाब सिंह निवासी यमुना तलहटी अपने गंतव्य को जा रहे थे तभी तेज रफ्तार डिपो की रोडवेज बस की चपेट में आ गए और बाइक सवार दूर जाकर गिरा वही बाइक रोडवेज बस में ही फस गई इसके बाद तेज रफ्तार बेकाबू बस का चालक बाइक को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटता ले गया और मौके पर सवारी से भरी बस को छोड़कर फरार हो गया जिससे बस में सवारी यात्री परेशान हो गए ।सूचना मिलते मौके पर पहुंची इकदिल पुलिस ने बाइक सवार को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया और बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *