आँखों पर काली पट्टी बांधकर छात्रों ने निकाली रैली

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना: कस्बा के माँ अम्बे पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने कश्मीर के पहलगाँव मे अतंकियो द्वारा मारे गये निर्दोष पर्यटकों की दिवंगत आत्माओं को अश्रुपूरित श्रृद्धांजलि देते हुए आँखों में काली पट्टी बांधकर नगर के प्रमुख मार्गों पर रैली निकाली. रैली निकालते हुए छात्र छात्राओं का कहना था कि “बता दो मोदी जी ताकतवर कितना हिन्दुस्तान, अब समय आ गया अतंकियो का मिटा दो नामोनिशां” विद्यालय के समस्त अध्यापकों तथा छात्र छात्राओं ने नम आँखों से दिवंगत आत्माओं को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

स्कूल के संस्थापक वीरेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते मंगलवार को कश्मीर के पहलगाँव में जो हदय विदारक घटना हुई है. इससे सभी आहत है. निर्दोष पर्यटकों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया है. यह घटना निंदनीय है. भारत से आतंकवाद का सफाया होना अति आवश्यक है. दिवंगत आत्माओं को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए स्कूल के तमाम अध्यापकों व छात्रों द्वारा आँखों में काली पट्टी नगर में रैली निकाली गयी है. रैली के मध्याम से देश के प्रधानमन्त्री मोदी जी से आतंकियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की गयी है.

रैली निकालने के दौरान डायरेक्टर देवेन्द्र सिंह चौहान, सिद्धांत सिंह चौहान, प्रधानाचार्य अशोक कुमार रावत, अध्यापक प्रवीन गुप्ता, भुवनेश्वर यादव, हिमांशु शर्मा, सोहिल खान, रवि चौहान समेत विद्यालय के छात्र छात्राओं में तेजस्वी यादव, हियांगी यादव, आराध्या यादव, आपुष सिंह, अनमोल वर्मा, प्रभात कुमार, अग्रज, सुमित यादव, प्रवीन यादव, भारुषी, आस्था, हाती, निधि, आयुषी, समीर, लव, अभिनव शामिल रहे.
फोटो – रैली निकालने के दौरान मौजूद छात्र व अध्यापक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *