अमरोहा में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल, बेटे, बहू और नौकर ने पिता व बहन को उतारा मौत के घाट

अमरोहा में एक दिन पूर्व अमरोहा में हुए डबल मर्डर का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कारोबारी और उसकी बेटी की हत्या करने के आरोप में कारोबारी के बेटे और उसकी बहू और उसके नौकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में कारोबारी के आरोपी बेटे ने बताया कि पिता के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे और वह एक मुस्लिम महिला से शादी भी करना चाहते थे। इन्हीं वजह से उसके घर में रोजाना झगड़ा होता था। साथ ही पत्नी भी ससुर के इस कार्य को लेकर परेशान थी। इन्हीं बातों से परेशान होकर उसने धराती से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल बीती शुक्रवार की रात नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कटरा गुलाम में रहने वाले 67 वर्षीय ज्वैलरी कारोबारी योगेश चन्द्र अग्रवाल और उनकी 27 वर्षीय दत्तक पुत्री सृष्टि अग्रवाल की घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। दोनों के शव घर में ही लहूलुहान हालत में पड़े मिले थे। दोनों की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। घटना का पता तब चला था जब पड़ौस के लोगों ने घर का दरवाजा खुला देखा था। साथ ही दरवाजा खुला देखा तो पड़ौसियों ने अंदर झांका तो ज्वैलरी कारोबारी और उनकी बेटी का शव लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़े थे। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस के साथ साथ एसपी, सीओ और उसके बाद डीआईजी भी मौके पर पहुंचे थे। साथ ही पुलिस को जांच में घर में ऊपर की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खून की बूंदे मिली थी। जिस पर पुलिस को शक हुआ था कि हत्यारोपी घटना को अंजाम देकर ऊपर गए है। लेकिन ऊपर मृतक कारोबारी का बेटा इशांक अपनी पत्नी मानसी और बेटे आयुष के साथ था। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के बेटे को हिरासत में लिया। जहां पुलिस पूछताछ में वह टूट गया और उसने हत्या की हैरान कर देने वाली पुलिस को वजह बताई।

पुलिस के मुताबिक मृतक कारोबारी ने अपनी गोद ली बेटी मृतका सृष्टि के नाम हाल ही में आधा मकान कर दिया था। वह उसकी पढ़ाई लिखाई में भी ज्यादा खर्च करते थे। साथ ही एक मुस्लिम महिला से भी जल्द शादी करना चाहते थे। इन्हीं बातों को लेकर आरोपी बेटा इशांक अग्रवाल परेशान था। साथ ही पुलिस पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि उसने कई बार अपने पिता को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं सुधरे। इसके बाद बेटे ने पिता को मारने की साजिश रची।

मात्र 24 घंटे में ही डबल मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि कारोबारी और उनकी बेटी की हत्या करने के आरोप में कारोबारी के ही इकलौते बेटे, उसकी बहू और उसके एक नौकर को गिरफ्तार किया गया है। तीनों ने मिलकर ही कारोबारी और उनकी बेटी की गर्दन काटकर हत्या की थी। फिलहाल तीनों को जेल भेजा जा रहा है। साथ ही बताया कि इस प्रकरण के खुलासे में लगी पुलिस टीम को भी 25 हजार का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *