ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: इटावा कन्नौज हाइवे पर कोतवाली के ठीक सामने दोपहर के समय इटावा की तरफ से आ रही एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार ने थाना कोतवाली से बाहर निकल रहे एक फरियादी की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।. जिससे बाइक चालक घायल हो गया. पुलिस ने तत्काल ही घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।.
शनिवार की दोपहर दो बजे समाधान दिवस में शिकायत देकर बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे करीब 50 वर्षीय सुनील दीक्षित (कुक्कू) पुत्र स्व. रम्मू दीक्षित निवासी आजाद रोड भरथना को कोतवाली गेट के ठीक सामने जैसे ही मुख्य मार्ग पर पहुंचे तभी इटावा को ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।. टक्कर मारने के बाद कार चालक तेज रफ़्तार कार के साथ मौके से भाग निकला. टक्कर लगने की तेज आवाज से थाना परिसर में मौजूद पुलिस व फरियादियों में हडकम्प मच गया।.
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह तत्काल ही दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे जहां पुलिस के जवानों द्वारा आनान फानन में घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।