ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: क्षेत्र के डाकघर परिसर शुक्रवार को जीडीएस यूनियन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। बीते गुरुवार को बकेवर थाना क्षेत्र के नारायण कोल्ड स्टोरेज के पास सड़क हादसे का शिकार हुए दो पोस्टमैनो की मौत से आहत होकर जीडीएस यूनियन के तमाम पदाधिकारी तथा सदस्यों ने सैकड़ों की संख्या में विरोध प्रदर्शन करते हुए अनावश्यक दबाव तथा मीटिंग को खत्म करने हेतु 6 सूत्रीय ज्ञापन सहायक डाक अधीक्षक देवेंद्र चौहान को सौंपा।

यूनियन के तमाम सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जानकार नारेबाजी की। तथा एक महिला बीपीएम ने भी अनावश्यक दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए। साथ ही तमाम डाक कर्मियों का कहना था कि अनावश्यक दबाव के चलते ही बीते गुरुवार को हाइवे पर ये दुखद हादसा हुए। हादसे का शिकार हुए दोनों डाक कर्मी अत्याधिक दवाब के चलते मानसिक रूप से परेशान थे। हाइवे किनारे स्कूटी खड़ी करके पानी पी रहे थे। मानसिक रूप से परेशान होने के चलते उन्हें सामने से आ रही तेज रफ्तार कार नहीं दिखाई पड़ी जिस कारण ये दुखद हादसा हुआ।
ज्ञापन के माध्यम से अनावश्यक दबाव तथा मीटिंग कम करने, दोनों ओवरसीज को हटाए जाने तथा उनके व्यवहारों से संतुष्ट ना होने, RPLI एवं PLI का लक्ष्य बढ़ा दिया गया जिसे पूर्ण करना संभव नहीं, सहायक शाखा डाकपाल को बार बार अपने स्थान से न हटाए जाने, आगे लक्ष्य पूर्ण ना करने पर अपमानित ना करने, सेवाएं अपेक्षित स्तर की ना होने के चलते ग्राहकों को होने वाली असुविधाएं के बावजूद भी पूर्णता लक्ष्य की अपेक्षा खत्म करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।
जब हमारे संवाददाता ने सहायक डाक अधीक्षक से बात कि तो उनका कहना था कि दुखद हादसे से स्तब्ध हूं। मुझे भी हादसे का दुख है। हमारे पूरे विभाग की सांत्वना उनके साथ है। तमाम जो भी विभागीय सुविधाएं है वो उन्हें दी जाएगी। और रही बात अनावश्यक दबाव व उत्पीड़न की फिलहाल ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आई है उत्पीड़न ऐसी कोई बात नहीं है टारगेट उच्चाधिकारियों द्वारा सभी को दिया जाता है। यदि ऐसा कोई भी मामला सामने आता है तो उक्त मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।