ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरथना बिधूना मार्ग पर एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही माँ गंभीर रूप से घायल हो गयी तथा बाइक चला रहे बेटे को भी मामूली चोटें आई. एम्बुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना भेजा गया. जहां गंभीर हालत होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सकों ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गाँव भैसाई निवासी प्रवेश उर्फ़ सीटू पुत्र स्व. रामचंद्र सोमवार की दोपहर अपनी 50 वर्षीय मां दाग श्री के साथ बाइक पर सवार होअक्र बिधूना की तरफ जा रहा था तभी भरथना बिधूना मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार माँ बेटे घायल हो गये. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना ले जाया गया. जहां दाग श्री की गंभीर हालत होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को शव विच्छेदन गृह भेजा गया.