ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
मोहल्ले वासियों ने सड़क पर लगाया जाम, थाना प्रभारी ने समझाबुझाकर मामला किया शांत
भरथना: थाना क्षेत्र के मोहल्ला बालूगंज के वाशिंदों ने अघोषित बिजली कटौती के चलते भरथना ऊसराहार मार्ग पर जाम लगा दिया।. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में मोहल्लेवासी सड़क पर उतर आये और विघुत विभाग के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।. एक ओर जहां भीषण गर्मी में सूरज की तेज तपिश से नगर की जनता परेशान है तो वहीँ दूसरी ओर विघुत विभाग की लापारवाही के चलते नगर की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है. भीषण गर्मी में बिजली कटौती नगर वासियों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है. किन्तु सम्बंधित अधिकारी सुनने का नाम नहीं ले रहे है।.

कस्बा के मोहल्ला बालूगंज में मंगलवार की देर शाम से विघुत आपूर्ति ना होने की वजह से मोहल्ले वासी गर्मी और अँधेरे के साये में रहने को मजबूर थे।. बमुश्किल अँधेरे में उमस भरी रात काटने के बाद मोहल्ले वासियों ने सुबह होने का इन्तजार किया सुबह के पौने दस बजें तक भी जब लाइट नहीं आये तब मोहल्ले वासियों के सब्र का बाँध टूट गया।. और सैकड़ों की संख्या में मोहल्ले वासी भरथना ऊसराहार मार्ग पर उतर आये और मार्ग अवरुद्ध कर जाम लगा लिया।. आवागमन करने वाले तमाम छोटे बड़े वहान जहां के तहां रुक गये. मुख्य मार्ग पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी. मोहल्ले वासी विघुत विभाग के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह तथा कस्बा चौकी प्रभारी समशुल हसन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के साथ लोगों को सड़क से हटाकर सर्वप्रथम यातयात सुचारू रूप से बहाल कराया।. किन्तु प्रदर्शनकारी विघुत आपूर्ति बहाल कराये जाने की मांग पर अड़े रहे।. थाना प्रभारी ने तत्काल ही दूरभाष के जरिये एसडीओ भरथना से बात करते हुए शीघ्र ही विघुत आपूर्ति बहाल करने की बात कही. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे मोहल्ले वासियों को समझा बुझाकर प्रदर्शन समाप्त कर घर भेजा गया।.
एस.डी.ओ. लव कुमार वर्मा ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि एमसीबी में फाल्ट है जिस कारण देर शाम से विघुत आपूर्ति वाधित है।. मामले का संज्ञान लेते हुए लाइनमेन को मौके पर भेजकर जल्द ही एमसीबी ठीक कराके विघुत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल करा दी जाएगी।.
फोटो – भीड़ को समझाते थाना प्रभारी