ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना, इटावा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की एक आवश्यक बैठक भरथना-विधूना रोड स्थित छोला मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जनहित से संबंधित कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन की नियमित बैठकें अब प्रत्येक द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को भरथना-विधूना रोड स्थित छोला मंदिर पर सम्पन्न की जाएंगी।
वर्तमान भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए, ग्राहकों के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एक विज्ञापन बुधवार को प्रकाशित किए जाने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही, नगर के तिलक रोड पर स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग को लेकर संगठन को प्राप्त जनशिकायतों के आधार पर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन मंगलवार प्रातः 11:00 बजे सौंपे जाने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक के दौरान एडवोकेट निशान्त पोरवाल,रामप्रकाश पाल,उत्कर्ष गुप्ता,अमित श्रीवास्तव, अमन सोनी,ब्रजेश पोरवाल, इशरत अब्बासी,इंजि.हिमांशु गुप्ता, सुरेश शारदा,एडवोकेट देवेंद्र भदौरिया ,दरविंदर सिंह,डॉ0 दीपक दुवे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।