सरसों के खेत में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

इटावा: जनपद के जसवंतनगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह खेत में एक अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव पाया गया। शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक पहचान में सफलता नहीं मिल पाई है। मृत युवक की उम्र लगभग 27 वर्ष बताई जा रही है। वह कत्थई रंग की ईनर और हल्का आसमानी रंग का लोअर पहने हुए था। पास में चमड़े की चप्पल, शराब का पाऊआ और ईंट का टुकड़ा मिला है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या की गई हो सकती है।

पुलिस उपनिरीक्षक राम दास ने बताया कि युवक के सिर और चेहरे पर चोटों के निशान हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, और पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *