ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। थाना क्षेत्र भरथना में महज 12 घंटे के भीतर दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाओं से हड़कंप मच गया। एक ओर जहां मोहल्ला पुराना भरथना में लकड़ी के टाल में आग ने विकराल रूप ले लिया, वहीं दूसरी ओर नखतुआ गांव में खेतों और जंगल में आग ने तबाही मचा दी। गनीमत रही कि दमकल टीम की तत्परता से दोनों ही स्थानों पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
लकड़ी के टाल में धधकी आग
शनिवार की रात करीब एक बजे मोहल्ला पुराना भरथना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक लकड़ी के टाल में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में टाल के पीछे का हिस्सा धूं-धूं कर जलने लगा। विकराल होती आग को देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
टाल स्वामी स्माइल पुत्र बादशाह ने बताया कि पास ही में कूड़े के ढेर में सुलग रही आग से उड़कर आई प्लास्टिक और अन्य कचरे ने लकड़ियों को चपेट में ले लिया। आग की इस घटना में कई कुंतल लकड़ियां जलकर खाक हो गईं।
खेत और जंगल में फैली आग
दूसरी घटना रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गांव नखतुआ की है, जहां गेहूं की कटाई के बाद खेत में बचे अवशेषों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पास के जंगल तक फैल गई। आग से उठते काले धुएं के गुबार ने गांववालों को दहशत में डाल दिया।
सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने यहां भी करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन इस घटना में कई बीघा फसल और जंगल का बड़ा हिस्सा आग की भेंट चढ़ गया।
दमकल टीम की सक्रियता और स्थानीय निवासियों की सतर्कता से दोनों ही स्थानों पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।