“राम काज कीजै बिनु, मोहि कहाँ विश्राम” के साथ सम्पन्न हुआ सुन्दर काण्ड

ब्रजेश पोरवाल- एडीटर/चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना: कस्वे के मोहल्ला महावीर नगर में बीते शनिवार की शाम श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद के तत्वाधान में तथा समस्त मोहल्ले वासियों के सहयोग से प्राचीन बड़े हनुमान जी के मंदिर पर संगीतमय सुन्दर काण्ड का आयोजन किया गया. जिसमे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहे.

बड़े हनुमान जी के मंदिर पर सर्वप्रथम आचार्य द्वारा गणेश पूजन तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देवी देवताओं का आवाह्न करते हुए राम स्तुति संगीतमयी सुन्दरकाण्ड प्रारम्भ हुआ. भक्तों को सुमधुर धुनों के साथ सुन्दरकाण्ड के पाठ का श्रवणपान कराया गया. सुन्दरकाण्ड पाठ सुन मंदिर परिसर में मौजूद तमाम श्रोता भाव विभोर हो गये. सुन्दरकाण्ड पाठ को विराम देने के उपरान्त विधिवत आरती करते हुए भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया.

इस अवसर पर सुन्दर काण्ड प्रभारी डॉ आर एन दुबे, देवेन्द्र पोरवाल,शाखा सचिव राम प्रकाश पाल निवर्तमान कोषाध्यक्ष अशोक पोरवाल कृष्ण कुमार पोरवाल इन्जी विनोद पोरवाल आदित्य पाण्डेय नीलू, संजय माधवानी, रमाकांत गुप्ता,श्रीप्रकाश पोरवाल एडवोकेट, पुनीत पाण्डे, सर्वेश राठौर,सुनील दीक्षित कुक्कू, डॉ दीपक दुबे, छुन्ना चतुर्वेदी, गौरव सिंधी, कुनाल गोस्वामी, सुमित पोरवाल, निखिल पोरवाल, पार्थ बाजपेई, मयंक शर्मा (मोनी पनीर वाले),मोनू पोरवाल, अर्जुन, प्रखर विश्नोई, सौरभ चतुर्वेदी के साथ, सैकड़ो की तादाद में भक्तगढ़ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *