रंजिश को लेकर किन्नरों के दो गुटों में संघर्ष, तीन घायल, अर्धनग्न होकर मैनपुरी के किन्नरों ने थाने के सामने किया प्रदर्शन

Report by : Chanchal Dubey Etawah

Saifai Etawah : इटावा व मैनपुरी के किन्नरों के दो गुट आपस मे भिड़ गए। दोनों गुटों के तीन किन्नर घायल हो गए। कुछ किन्नर थाना के सामने प्रदर्शन करने लगे। थाना प्रभारी कपिल दुबे ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इनका पखवाड़े पहले भी झगड़ा हुआ था, पुलिस ने समझौता करा दिया था।


इटावा की इलाका मालिक कामिनी किन्नर ने बताया कि उन्होंने सैफई क्षेत्र में बधाई मांगने को अपना चेला बेला रानी को नियुक्ति कर रखा है। 11जून को मैनपुरी जिले के किन्नर शिवानी एंव उसका साथी आशीष यादव अपने साथियों के साथ दबंगई के बल पर इस क्षेत्र में उझियानी गांव में बधाई मांगने पहुंचे थे। बेलारानी ने अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर रोका तो आरोपियों ने मारपीट कर दी।


जिससे हमारे चेला गोरी,बेलारानी,ओर शिल्पी के चोटे आई थी। बुधवार को पंचायत होनी थी इसलिए मैनपुरी के करहल, सिरसागंज, कुसमरा, के लगभग दो दर्जन किन्नर समझौता कराने सैफई आए और गेट पर खड़े होकर इटावा के किन्नरों का इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि इसी बीच पांच छह गाड़ियों में लगभग 30 -35 लोग जिसमे किन्नर व लड़के मौजूद थे।दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई जिसमें दो किन्नर घायल हो गए।


पुलिस के समझाने के बाद भी किन्नर शांत नहीं हुए। करीब चार घंटे तक काफी संख्या में थाने में बैठे रहे और एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग करते रहे। देर शाम तक दोनों पक्षों में से किसी तहरीर नहीं दी।‌ कुछ बुजुर्ग किन्नर दोनों पक्षों में समझौता कराने की पहल कर रहे थे । अगर पुलिस गंभीरता से लेती तो नही होती मारपीट अगर 11 जून को थाना पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया होता तो यह घटना नहीं होती। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अंदर खाने में इनकी पंचायत चलती रही इस पंचायत के लिए इटावा मैनपुरी के किन्नर इकट्ठे हुए थे जिसमें मैनपुरी जिले के हेड रामदुबे और इटावा की हेड अनारकली दादी को पहुंचना था लेकिन अनारकली के न आने से मामला बिगड़ गया और दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *