ब्रजेश पपोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा—लापरवाही बर्दाश्त नहीं
भरथना: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ जिसमे 40 शिकायती प्रार्थना पत्र आये. जिनमे से मौके पर एक का ही निस्तारण हो सका।. जिसमे पांच टीमें गठित की गयी साथ ही अन्य शिकायतों के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों को मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।.

समाधान दिवस में क्षेत्र के मुडैना कला खुर्द के गाँव अलियापुरा के प्रदीप सिंह ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पांच से छह बार शिकायती प्रार्थना पत्र देने के बाबजूद भी नाली व चकरोड नहीं खुलवाया जा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार तहसील दिवस में देने के अलावा जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड पत्र के द्वारा भेजी जा चुकी है। जिससे मेरे खेत की जुताई कटाई के समय ट्रैक्टर आदि ले जाने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित अपनी पत्नी रेखा देवी के साथ समाधान दिवस में पहुंचा।.
ब्लॉक क्षेत्र के गाँव मोढी की रजनी, ज्ञानवती, मालती देवी, सुनीता देवी, शीला देवी, जबर सिंह, कृष्णा अवतार तथा भारत सिंह ने संयुक्त रूप से प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि नदी घाट नयी बस्ती में गोबर खाद के गड्डों पर अवैध कब्जे हटवाने व उन्हें पक्का करबाने के लिए करीब पांच वर्ष से लगातार तहसील दिवस से लेकर उचाधिकारियों से लेकर 1076 तक भी शिकायत दर्ज कराने के बाद भी न्याय नहीं मिल पा रहा है।. इसी क्रम में एडवोकेट हरीश चन्द्र पांडे निवासी थरी ने बताया कि पंचायत द्वारा गली निर्माण कराने के लिए बिगत तीन समाधान दिवसों में प्रार्थना पत्र दिए लेकिन पंचायत सचिव द्वारा आज तक इसकी पैमाइश व निर्माण कार्य करने के लिए उपजिलाधिकारी के आदेश के बाबजूद भी कोई कार्यवाही नही की गयी है।.
नगला चुन्नी पाली खुर्द की रीना देवी ने विपक्षी द्वारा किये गए कब्जे को कब्जा मुक्त कराने के सम्बन्ध में लगातार दो बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।. कस्बा के मोहल्ला राजागंज के सुबोध कुमार ने मेड तोड़कर जमीन पर किये गये अवैध कब्जे को छुडवाने के लिए कई बार तहसील दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गई।. उक्त समस्याओं सहित कुल 40 शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिनमे से मात्र एक का मौके पर निस्तारण हो सका।. शेष निस्तारण के लिए टीमें गठित कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गये है।.
समाधान दिवस में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने समस्त विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पात्रता को देखते हुए मौके पर जाकर अधिकारी शीघ्र समस्या का निस्तारण करें तहसील में आईजीआरएस की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराएं।. कार्यों में लापरवाही बरतने वाले लापरवाह अधिकारीयों तथा कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाइ जाएगी।. राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर समाधान कराएं।. जाने से पूर्व शिकायत के बारे में अध्यन कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएँ जिससे एक समस्या के लिए बार बार परेशान ना होना पड़े। जिससे समस्याएं धीरे धीरे कम हो जाएगी और कब्जा करने वाले प्रवत्त भी खत्म हो जायेगे. तहसील की चल रही खराब रेंकिंग में भी सुधार होगा।.
तहसील समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी भरथना सुशांत श्रीवास्तव, तहसीलदार राजकुमार सिंह, नगर पालिका ईओ विनय मणि त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह समेत समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।.