ब्रजेश पोरवाल-एडीटर&चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी – तहसीलदार राज कुमार सिंह
भरथना: बुधवार की रात तहसीलदार राज कुमार सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार कुँवरा में एक विशेष रात्रि कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में कुल 41 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराई गई। कैम्प का मुख्य उद्देश्य किसानों को फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया और इससे होने वाले लाभों के प्रति जागरूक करना था।

कैम्प के दौरान तहसीलदार राज कुमार सिंह ने किसानों को बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कराने के बाद उन्हें खेती से संबंधित दस्तावेज हर बार साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आधार कार्ड की तर्ज पर उन्हें एक कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जो सभी कृषि योजनाओं का लाभ उठाने में सहायक होगा।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना फार्मर रजिस्ट्री के कोई भी किसान केंद्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी कृषि योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा। अतः सभी किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक है।

इस अवसर पर आर. एन. सिंह (डीडीए), प्रमोद कुमार (डीएओ), मुकेश कुमार यादव (एसएमएस), अनुराग दुबे (एसएमएस), दिलीप कुमार (एडीओएजी), रघुपाल सिंह (टीएसी), करिश्मा शाक्य (एएआई), सैफ आलम (लेखपाल) सहित कई राजस्व अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।