बेबफाई का शक.?सनकी पति ने पत्नी की बेरहमी से उसी के मायके में कर दी हत्या

पत्नी के भतीजे के साथ अवैध संबंध के शक के चलते पति ने दिनदहाड़े ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी

इटावा के कटरा शमशेर खा में दिनदहाड़े एक पति ने अपनी पत्नी की गलत अफेयर के शक में हत्या कर दी हत्या के बाद हत्यारे पति ने भागने की कोशिश की लेकिन आसपास के लोगों ने उसे घटनास्थल पर ही दवोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया ।

दरअसल इटावा के कटरा शमशेर में रह रही पत्नी गुलफाम की चार से पांच बार बांका के प्रहार से मार कर हत्या कर दी पति गुलफाम का कहना था की पत्नी फरीन का उसके ही भाभी के भतीजे से अवैध संबंध है जिसके चलते आज पत्नी की हत्या कर दी

हत्या करने वाले गुलफाम के अनुसार उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे कई दिनों पहले भाभी के भतीजे के साथ गुलफाम भाग गई थी जिससे तंग आकर आज उससे कहासुनी हो गई जो की वायरल वीडियो में कहता सुना जा सकता है

मृतिका के भाई के द्वारा बताया गया की पति गुलफाम नशे का आदी था वह शराब पीकर लगातार उसकी बहन को प्रताड़ित करता था जिससे तंग आकर उसकी बहन अपने भाई के घर आ गई थी जहां आज गुलफाम ने आकर एक योजनाबद्ध तरीके से बांका से गुलफाम के ऊपर 6 से 7 बार हमला कर मरणासन्न कर दिया जिसकी मौत हो गई

वहीं एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा द्वारा बताया गया की पति द्वारा पत्नी पर अवैध संबंध के शक में बांके से 4 से 5 बार हमला किया गया जिसके चलते उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई वहीं हत्यारी पति को गिरफ्तार कर लिया गया एवं अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *