कार्यकत्री घर घर जाकर हरेक को फाइलेरिया की दवा का सेवन कराएगी तथा एक से दो वर्ष के बच्चे को आधी गोली पीस कर खिलाई जायेगी
महेवा : शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत फाइलेरिया उन्मूलन हेतु ब्लॉक स्तरीय बैठक सी एच सी महेवा में खंड विकास अधिकारी महेवा सूरज सिंह की अध्यक्षता में तथा सी एच सी अधीक्षक डाक्टर गौरव त्रिपाठी के संचालन में संपन्न हुई जिसमें दस अगस्त से दो सितंबर तक घर घर चलाया जाएगा।
बैठक में अधीक्षक डाक्टर त्रिपाठी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि दस अगस्त से दो सितंबर तक चलेगा इसमें आशा कार्यकत्री घर घर जाकर हरेक को फाइलेरिया की दवा का सेवन कराएगी तथा एक से दो वर्ष के बच्चे को आधी गोली पीस कर खिलाई जायेगी ।
वहीं बैठक में बी डी ओ सूरज सिंह ने सभी विभागों से आए हुए प्रतिनिधियों को सहयोग करने तथा शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का आवाहन किया ।
वही बी पी एम डाक्टर दिलीप अग्रहरी ने कहा कि दस अगस्त से दो सितंबर तक चलने वाले अभियान के तहत आधा दर्जन से अधिक टीमें रहेगी तथा प्रत्येक टीम में दो सदस्य होगे एवम एक पर्यवेक्षक होगा इसके तहत एक वर्ष तक के बच्चे ,असाध्य रोगियों एवम गर्भवती महिलाओ को छोड़कर सभी दवा खिलाना होगा ।
वहीं बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी बकेवर राकेश कुमार शर्मा ,सहायक विकास अधिकारी पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया ,सी डी पी ओ मनोरमा पांडेय ,सर्वेश कुमार ,राजकुमार ,शिक्षा विभाग से दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Post Views: 64