ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
मजदूरी करने गई थी माँ, घर में अकेले ने फंदा लगाया
फांसी के फंदे पर झूलकर युवक ने की जीवन लीला समाप्त
मजदूरी करने गई थी माँ, घर में अकेले ने फंदा लगाया
भरथना : थाना क्षेत्र के मोहल्ला टीला खुशालपुर में रविवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 25 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे मोहल्ले में हडकम्प मच गया. स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गयी।
घटना दोपहर लगभग तीन बजे की है, जब राजवीर उर्फ बीटू पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान दोहरे घर में अकेला था। उसकी मां माया देवी रोज़ की तरह भरथना की कृषि उत्पादन मंडी समिति में मजदूरी करने गई थीं। राजवीर ने घर के अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और छत के कुंदे से गमछे के सहारे फंदा लगा लिया। माँ जब मजदूरी कर घर वापस लौटी तो काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो गेट के अंदर बेटे का शव फंदे पर झूलता देख माँ छीख पुकार के साथ रोने लगी. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय निवासियों में हडकम्प मच गया.
राजवीर की आर्थिक स्थिति सामान्य थी। वह फल का ठेला लगाकर घर का खर्च चलाता था। परिवार में मां ही एकमात्र सदस्य थीं, जो मजदूरी करके घर चलाने में बेटे का सहारा बनी हुई थीं।
गौरतलब है कि राजवीर की पत्नी नीतिका ने भी करीब एक वर्ष पूर्व पारिवारिक तनावों से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पत्नी की मौत के बाद से राजवीर मानसिक तनाव में रहने लगा था, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वह इस हद तक कदम उठा लेगा।
सूचना मिलते ही थाना भरथना पुलिस मौके पर पहुंची। बमुश्किल अंदर से बंद घर के मुख्य दरबाजे को खोला जिसके बाद मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की मां माया देवी समेत तमाम परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ।
फोटो – मृतक फ़ाइल फोटो