प्रेमी की चाह में पत्नी ने पति की सुपारी दे करवा दी हत्या

इटावा के थाना ऊसराहार में हुई गार्ड की हत्या का आज इटावा पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया जिसमें मृतक मनोज की पत्नी ही अपने पति की हत्या की मास्टर माइंड निकली जिसने अपने प्रेमी से अवैध सम्बन्ध के कारण अपने पति की हत्या कर दी । दरअसल 15 नवंबर को ऊसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गपचिया गांव में घर में पत्नी के साथ सो रहे गार्ड की धारदार हथियार से हत्या की सूचना पुलिस को मृतक मनोज की पत्नी के द्वारा प्राप्त हुई मौके पर पहुंचे एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का जायजा लिया और टीम गठित कर जल्द खुलासा करने की बात कही थी ।

संयुक्त टीम द्वारा जब गहनता से जांच की गई तो मृतक की पत्नी पर शक होने पर उससे गहनता से पूछताछ की गई तो पत्नी ने ही अपने पति की हत्या में संलिप्त होने की बात कही ।

दरअसल मृतक मनोज कुमार गार्ड की जॉब करता था जिससे वह कई कई दिन घर नहीं आता था जिसके अंतराल में गांव के ही रहने वाले राहुल पाल (24 वर्ष) पुत्र आसान पाल से उसे प्रेम हो गया जिसकी भनक उसके पति मृतक मनोज कुमार को लग गई तो मनोज कुमार ने अपनी पत्नी की सहमति से पत्नी के ही प्रेमी को गोद ले लिया जिससे कि अपना बदला ले सके पति द्वारा बदले की खबर प्रेमी और पत्नी को पहले ही लग गई जिससे कि दोनों ने गार्ड की हत्या करने का प्लेन रचा जिसके आवाज में पत्नी ने प्रेमी राहुल के साथ मिलकर अपने गांव के ही विकास कुमार जाटों को ढाई लाख रुपए की सुपारी दे दी जिसमें से 27000 रुपए एडवांस के रूप में उसने विकास को दे दिए इसके बाद रात्रि को प्रेमी राहुल पाल, सुपारी लेने वाला विकास और पत्नी ने एक साथ मिलकर हंसी की मदद से मनोज कुमार की हत्या कर दी जिसका पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक लकड़ी का बात एक लोहे का हास्य बरामद कर लिया गया है और पत्नी समेत राहुल को जेल भेजने की कार्यवाही की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *