पीएनसी के निर्देशों के बाद भी बाज नहीं आ रहा फैक्ट्री प्रबंधन, भारी वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर लोगों की जिंगदी से हो रहा खिलवाड़
रिपोर्ट : दिनेश कुमार सविता

हमीरपुर – यूपी के हमीरपुर जिले का सुमेरपुर इलाका जो कहीं न कहीं रोजगार का हब कहा जाता है तो इसी इलाके को हादसों का हब कहने से नजर अंदाज नही किया जा सकता। क्योंकि इस इलाक़े में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, रिमझिम इस्पात फैक्ट्री, व जेके सीमेंट फैक्ट्री जैसी कई कंपनियां संचालित है जो क्षेत्रीय लोगों को रोजगार देने का काम करती है। तो दूसरी तरफ फैक्ट्रीयो की लापरवाही के चलते यात्री अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे है। क्षेत्र में संचालित जेके सीमेंट फैक्ट्री के बाहर सड़क किनारे भारी वाहन खड़े होते हैं यह वाहन कभी दिन में तो कभी रात भी दुर्घटना का कारण बन जाते है। अभी तक न जाने कितनी जिंदगियां इन्हीं वाहनों से दुर्घटना ग्रस्त होकर काल के गाल में समा चुकी है। पूर्व में पीएनसी कंपनी व जिला प्रशासन ने निर्देश देकर फैक्ट्री के बाहर सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से मना किया था. आदेश के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन बाज नही आ रहा है। लगातार फैक्ट्री के बाहर भारी वाहन खड़े कर हादसों को निमंत्रण दिया जा रहा है। दिन प्रतिदिन फैक्ट्री के आस पास दुर्घटना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ।