पन्द्रह हजार के इनामियां हिस्ट्रीसीटर अभियुक्त को मुठभेड़ कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
इटावा ( Etawah ) में अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों की रोकथाम हेतु वांचित और इनामियां अभिव्यक्तियों की गिरफ्तारी के निर्देशन में थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा देर रात यमुना पुल पर संदिग्ध वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक इंडिगो कार को संदिग्ध होने पर पुलिस टीम ने रोका तो कार चालक द्वारा गाड़ी को तेजी से भागने का प्रयास किया। जिसको पुलिस ने टीम के साथ ओवरटेक किया इस दौरान कार चालक ने पुलिस पर जान से करने के नियत से एक फायरिंग कर दी जिसमें पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की जिससे व्यक्ति के पांव में गोली लग गई।

अभियुक्त की तलाशी के दौरान एक अवैध तमंचा 315 वोर , एक मिस कारतूस, 315 बोर 3 खोखा कारतूस, बरामद किए गए। कार के संबंध में बताया कि यह कार उसके द्वारा अयोध्या फैजाबाद से चोरी की गई है।अभियुक्त ने दिल्ली, कानपुर, औरैया, से कई वाहनों को चोरी किया है।औरैया कोतवाली से 15000 रुपए का इनामिया भी था।

इस पूरी घटना की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने दी और पुलिस टीम को 20000 रुपए का इनाम भी दिया।