ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में आगामी नौ अप्रैल दिन बुधवार को अपना शताब्दी वर्ष मनाये जाने के उपलक्ष्य में विशाल पथ संचलन का आयोजन होने जा रहा है. पथ संचलन को सफल बनाने सह जिला कार्यवाह ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपना योगदान देने की अपील की है.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह अमित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी नौ अप्रैल को सरस्वती शिशु मंदिर पाली बम्बा मोतीगंज से सायं चार बजे पथ संचलन शुरू होगा. जो पूरे नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण करेगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों – विश्व हिन्दू परिषद्, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी,भारत विकास परिषद् तथा सभी सनातनी बन्धुओं से इस विशाल पथ संचलन को पूर्ण समर्पण भाव से सफल बनाने के लिए आग्रह किया गया है.